तुमने कहा था तुम्हें फूल बहुत पसंद हैं
और मैं ढ़ेर सारे फूलों के बीज लेकर आया हूँ
किन्तु तुम्हारे घर आँगन के पत्थरों को देखकर
सोचता हूं इन बीजों का क्या करूँ ?
अच्छा होता
अगर मैं इन बीजों के साथ मुट्ठी भर मिट्टी लेकर आता
और अपनी हथेली में ही
हाथों की ऊष्मा
और तुम्हारी आँखो की नमी से अँजुरी भर फूल उगाता !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें